हाथरस 01 अगस्त । जनपद हाथरस के ब्लॉक सासनी में नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह, एसएमओ (एनपीएसपी यूनिट) डॉ. प्रीति रावत, वीसीसीएम श्री दिनेश सिंह, आरएम श्री विष्णु पचैरी और डब्ल्यूएचओ मॉनिटर ने प्रतिभाग किया। स्थानीय स्तर से ब्लॉक सासनी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन भारती, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. चतुर सिंह, बीपीएम श्री प्रशांत यादव, आईओ हेमलता, सुपरवाइजर और सभी एएनएम बैठक में मौजूद रहे। बैठक में उपकेंद्रवार पूर्व में कराई गई जनगणना आधारित सर्वे की समीक्षा की गई। जिन गांवों में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की संख्या जनसंख्या के अनुपात में कम पाई गई, वहां दो दिन के भीतर पुनः सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए गए।
सभी एएनएम को निर्देशित किया गया कि वे अपने उपकेंद्रों के माइक्रोप्लान और नक्शा स्वयं की देखरेख में बनवाएं। माइक्रोप्लान निर्माण में आई समस्याओं का समाधान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसएमओ द्वारा मौके पर ही किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि आरआई माइक्रोप्लान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम अवश्य जोड़े जाएं, जिससे टीकाकरण कार्य में आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सके। विटामिन ए अनुपूरण कार्यक्रम के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को ड्यूलिस्ट के अनुसार आशा और आंगनबाड़ी के सहयोग से खुराक दिलाने और अतिकुपोषित बच्चों को सीएचसी के माध्यम से एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ब्लॉक स्तर पर विटामिन ए सत्रों की अधिकतम ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। वीसीसीएम द्वारा सभी एएनएम को निर्देश दिए गए कि टीकाकरण सत्रों में लाभार्थियों की जानकारी समय से यूविन पोर्टल पर दर्ज की जाए। अंत में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कोल्ड चैन में रखी वैक्सीन का भौतिक सत्यापन एवं स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया गया, जिसमें वैक्सीन का रखरखाव मानकों के अनुसार पाया गया।