
हाथरस 01 अगस्त । जनपद हाथरस में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना चंदपा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना चंदपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए हरिओम पुत्र गीतम सिंह निवासी ग्राम अमरा, थाना मुरसान, जनपद हाथरस को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी त्यागी ढाबे से पहले कुँवरपुर मोड़ के पास की गई। पुलिस ने मौके से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना चंदपा पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि जनपद हाथरस में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार सख्त होता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई हेतु सराहना भी प्रदान की है।











