सिकंदराराऊ (हसायन) 30 जुलाई । क्षेत्र के सिकंदराराऊ-जलेसर मार्ग स्थित गांव भैंकुरी में बुधवार को स्वायत सहकारी समिति द्वारा यूरिया खाद वितरण में भारी अनियमितता सामने आई। खरीफ की प्रमुख फसल धान की बुवाई के लिए खाद लेने सुबह से पहुंचे किसान दोपहर 12 बजे तक समिति के ताले खुलने का इंतजार करते रहे। समिति पर यूरिया की ओवररेटिंग और किसानों को अन्य उत्पाद जबरन थमाए जाने के आरोप भी लगे हैं। सुबह से समिति कार्यालय और गोदाम के बाहर किसान बड़ी संख्या में मौजूद थे, लेकिन कोई कर्मचारी या सचिव मौके पर नहीं पहुंचा। परेशान किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर जिलाध्यक्ष मुनाजिर हुसैन, कोषाध्यक्ष डिप्टी सिंह और मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने एआर कोऑपरेटिव से संपर्क कर मामले की शिकायत की। करीब दोपहर 12 बजे समिति कर्मचारी और सचिव मौके पर पहुंचे, तब जाकर ताला खोला गया और खाद वितरण शुरू हुआ। किसानों को खाद मिलने से राहत तो मिली, लेकिन इस दौरान यूरिया की बिक्री 270 रुपये प्रति बोरी की गई, जबकि सरकारी दर 266 रुपये है। साथ ही, ‘सागरिका जाइम’ की बाल्टी 550 रुपये एमआरपी पर जबरन थमाई जा रही थी। किसान रूद्रप्रताप सिंह भोला, दीपक (भैंकुरी), मनीष कुमार (नगला गड़रिया) और संदीप शर्मा (नगला सकत) समेत कई किसानों ने समिति की देरी, अवैध वसूली और दबाव की शिकायत की है। स्थानीय किसानों की मांग है कि समिति पर निगरानी बढ़ाई जाए और ओवररेटिंग व जबरन बिक्री की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।