Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 30 जुलाई । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव करील निवासी मनीष कुमार पुत्र लौहरे सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह 27 जुलाई 2025 की शाम करीब 4 बजे अपने घर के अन्दर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी अचानक से राजेन्द्र, उदयसिंह, अरून व सोनू निवासी करील अपने अन्य साथियों के साथ घर के अन्दर तमन्चा लहराते हुए व हाथों में लाठी-डण्डे लेकर घुस आये। आरोप है कि इसी दौरान अवैध तमन्चा से आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जो मिस हो गया, जिससे बाल-बाल बचा। आरोपियों ने परिवार के सदस्यों से मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। हंगामा होने पर गांव व परिवार के लोग मौके पर आ गए। भीड़ को बढ़ता हुआ देख आरोपी जान से मारने की धमकी व भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए भाग गये। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page