हाथरस 30 जुलाई । गौशाला मार्ग हाथरस स्थित कृपाल आश्रम में सावन कृपाल रूहानी मिशन के 22वें साप्ताहिक सत्संग के छठे दिन बुधवार 30 जुलाई 2025 को सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ऑडियो-वीडियो के माध्यम से आदरणीय माता रीटा जी द्वारा सूफी संत स्वामी शिव दयाल जी महाराज की वाणी –”गुरु बिन कभी न उतरे पार, नाम बिन कभी न होय उद्धार।।” संगत को सुनाई गई। माता जी ने बताया कि बिना पूर्ण गुरु के जीवन में सच्चा मार्ग नहीं मिलता और बिना ‘नाम’ के उद्धार संभव नहीं है। सतगुरु ही जीवन में सच्चा रास्ता दिखाते हैं और नाम की शक्ति से जीवन को सुखमय बनाते हैं। कार्यक्रम में भिंड (मध्यप्रदेश) से आए आध्यात्मिक ग़ज़ल गायक श्री केशव प्रसाद और उनकी टीम ने भक्ति गीत “ऐसा क्या काम किया हमने तेरा, जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया।।” प्रस्तुत किया, जिससे सत्संग हॉल में भक्ति का माहौल बन गया। केशव प्रसाद और उनकी टीम का स्वागत मिशन शाखा हाथरस के अध्यक्ष श्री निरंजन लाल अग्रवाल उर्फ डब्बू और श्री बृजकिशोर अग्रवाल द्वारा किया गया। सत्संग के बाद सभी संगत को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंध समिति और सेवादारों का विशेष सहयोग रहा।