हाथरस 30 जुलाई । जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस सहेली द्वारा नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में हरियाली तीज उत्सव को हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन में महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा, लोक गीतों और रंग-बिरंगे झूलों ने वातावरण को जीवंत और उल्लासपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘तीज क्वीन 2025’ प्रतियोगिता रही, जिसमें बहुरंगी प्रस्तुतियों के बीच श्रीमती जिया को इस खिताब से नवाजा गया। सभी सदस्यों ने पारंपरिक परिधान में सजकर अपनी सांस्कृतिक झलक पेश की। कार्यक्रम का नेतृत्व ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि हरियाली तीज नारी की भावनाओं, परंपराओं और सौंदर्य का उत्सव है। यह न केवल प्रकृति से जुड़ने का अवसर है, बल्कि हमारे भीतर की रचनात्मक ऊर्जा को उजागर करने का माध्यम भी है। फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित और यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय की गरिमामयी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने आयोजन में ऊँचाई का भाव जोड़ा।
कार्यक्रम की सफलता में सचिव मीनाक्षी शर्मा, प्रीति वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष इंदू शर्मा व गुंजन गर्ग, मधु, आशा, रजनी, पवन, सीमा, सरिता, शोभा, संगीता, श्रुति, रेनू, विनीता, चारु, शालिनी, अनुभा, मीनू, ऊषा, अंजली, रश्मि, राधा, भावना आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक लोकगीतों, पारंपरिक मिठाइयों और स्वादिष्ट भोज के साथ किया गया। साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए अगली पीढ़ी तक पहुंचाएंगे।