अलीगढ़ 30 जुलाई । मंगलायतन विश्वविद्यालय के 10 छात्र-छात्राओं कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान शेखर शर्राफ हास्पिटल में जॉब के लिए चयन हुआ है। यह चयन विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रणाली का प्रत्यक्ष प्रमाण है। एचआर मैनेजर तान्या वार्ष्णेय व नर्सिंग स्टाफ रोज टिंगकोइम ने चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया।
चयनित विद्यार्थियों में शिवानी वर्मा, तय्यवा खान, खुशबू, रुचि शर्मा, हरिओम, विकास यादव, मेघेष तोमर, रश्मि शर्मा, शिवानी पाल, निशा चौधरी शामिल हैं। विद्यार्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभा और कौशल दिखाने का अवसर मिला। बेहतर सैलरी पैकेज के साथ करियर को आगे बढ़ाने का भी अवसर मिला है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर डा. अर्शी मलिक व प्रभारी डा. विपिन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय उद्योगों से सतत संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतरीन प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को दिया और भविष्य में लगन से कार्य करने का संकल्प भी जताया। इस अवसर पर डा. राजेश उपाध्याय, डा. शिवराज त्यागी, डा. गजेंद्र पाराशर, राहुल, जीशान आदि थे।