हाथरस 29 जुलाई । सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपाल धाम के पास सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रही एक गाय को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देख आसपास मौजूद लोग गुस्से में आ गए और ट्रक चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी। देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे पकड़कर वहीं रोक लिया और घायल गाय का इलाज कराने की मांग पर अड़ गए।