हाथरस 28 जुलाई । सदर तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं ने आज रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर एसडीएम सदर की कार्यप्रणाली को लेकर अपनी गंभीर नाराजगी जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिवक्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन अध्यक्ष को अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी से जुड़ी कई प्रक्रियाओं और न्यायिक कार्यों में उन्हें काफी परेशानियों और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते अधिवक्ताओं में असंतोष का माहौल बना हुआ है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी की अगुवाई में तत्काल अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। बैठक के उपरांत यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज 28 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए उपजिलाधिकारी ‘सदर’ के न्यायालय का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।