सिकंदराराऊ (हसायन) 28 जुलाई । कस्बा हसायन में इन दिनों भारत गैस कंपनी की दो स्थानीय गैस एजेंसियों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों की खुलेआम कालाबाजारी किए जाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस पूरे मामले को लेकर नगर पंचायत हसायन के वार्ड संख्या 5 के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य तथा भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के जिला प्रवक्ता अंकुर शर्मा काका जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत गैस के अध्यक्ष संजय खन्ना को पत्र लिखते हुए कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इस शिकायत को सोशल मीडिया के एक्स (पूर्व ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर भी सार्वजनिक किया है।
सभासद अंकुर शर्मा ने आरोप लगाया है कि स्थानीय कस्बा हसायन व सलेमपुर की गैस एजेंसियां गैस सिलेंडरों की नियमित आपूर्ति के नाम पर अनाधिकृत गैस विक्रेताओं और घरेलू गैस माफियाओं को दर्जनों सिलेंडर अवैध रूप से आपूर्ति कर रही हैं। यह सिलेंडर फिर कस्बा व आसपास के क्षेत्रों में बिना लाइसेंस और भारी मुनाफा लेकर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलेंडर चूड़ी उद्योग जैसे घरेलू उपयोग के अलावा अन्य व्यावसायिक कार्यों में भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जिससे न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि सुरक्षा को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। अंकुर शर्मा के अनुसार, गैस माफियाओं को एजेंसी संचालकों द्वारा पचास से सौ सिलेंडर कमीशन के आधार पर दिए जा रहे हैं और फिर ये माफिया उपभोक्ताओं से निर्धारित दर से ₹30 से ₹50 अधिक लेकर सिलेंडर बेचते हैं। सभासद ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर एजेंसी संचालकों और गैस माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह मुद्दा आंदोलनात्मक रूप ले सकता है।