हाथरस 28 जुलाई । क्षेत्र के गांव रायक के निकट मथुरा-बरेली हाईवे के पुल के निकट रविवार की रात को डाक कांवड़ लेकर लौट रहे दो कांवड़ियों की बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक कांवड़िया की रात को ही मौत हो गई थी। दूसरे युवक को गंभीर हालत में सीएचसी मुरसान से आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन आगरा से जयपुर ले जाते समय घायल कांवड़िया ने भी दम तोड़ दिया है। राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना उच्चैन क्षेत्र के गांव चकसना निवासी गुड्डू (35) अपने साथी छोटू उर्फ कुलदीप और गांव के अन्य लड़कों के साथ डाक कांवड़ लेकर रविवार की रात को सोरों जी से लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि रात करीब नौ बजे गांव रायक के निकट में ग्रुप के अन्य कांवड़ियों की बाइक आपस में टकरा गई थी। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए थे। मुरसान सीएचसी पर चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया और छोटू उर्फ कुलदीप उम्र (25) को रेफर कर दिया था। दोनों युवकों की मौत के बाद उनके गांव में मातम छाया हुआ है। मुरसान पुलिस ने गुड्डू के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। सोमवार की देर शाम तक मृतक छोटू उर्फ कुलदीप के परिजन मुरसान नहीं पहुंचे हैं।