Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 27 जुलाई । शहर के परताप चौराहा बाईपास रोड स्थित एक गेस्ट हॉउस में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की आवश्यक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष मनोज यादव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के आयोजक हीरेन्द्र सिंह यादव उर्फ हीरो प्रधान और प्रमोद यादव उर्फ बंटी भईया रहे, जिन्होंने उपस्थित सभी यादव समाज के गणमान्य, प्रतिष्ठित जनों, पदाधिकारियों और युवा साथियों का सम्मान पटका, माला और योगीराज श्रीकृष्ण जी की तस्वीर भेंट कर किया। बैठक में समाज के सुधारात्मक पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। वक्ताओं ने विशेष रूप से बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने और शिक्षा पर अधिक जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखते हुए कहा कि समाज के गरीब, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर बालक-बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। विशेष रूप से जिन बच्चों के माता-पिता दोनों नहीं हैं, उन्हें किसी भी सामाजिक वर्ग से होने के बावजूद मुफ्त शिक्षा देने का वायदा किया गया। बैठक के बाद यादव रेजीमेंट के लगवाए गए बोर्डों का सामूहिक अनावरण उपस्थित सजातीय लोगों और पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसी क्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में प्रथ्वीराज सिंह यादव की घोषणा भी की गई, जिनका सभी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में गिर्राज यादव, झुन्नीलाल यादव, मयंक यादव, आकाश यादव, संजय यादव, उमेश यादव, श्याम यादव, पवन यादव, विवेक यादव, भोला यादव सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विपिन यादव, महेश यादव संघर्षी, सोमेश यादव, बृजेश यादव, श्रीराम यादव, अजय यादव, केपी सिंह यादव, संतोष यादव, सतेन्द्र यादव, किसान यूनियन अध्यक्ष मंगलेश यादव, बीएस यादव और रवेंद्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी सहभागिता निभाई। यह बैठक समाज में सकारात्मक बदलाव, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और संगठित प्रयासों के लिए एक प्रेरणादायी कदम साबित हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page