हाथरस 27 जुलाई । सावन की हरियाली और रिमझिम फुहारों के बीच वैश्य समाज हाथरस की ओर से हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। “मेरा मन झूम झूम नाचे, गाए हरियाले गीत… सखियों संग झूलेंगे” की तर्ज पर महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर उत्सव को संगीतमय और रंगीन बना दिया। कार्यक्रम स्थल को हरे-भरे झूलों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया। हर झूले पर झूलती महिलाओं के बीच सावन के लोकगीतों और मल्हार की धुनों ने माहौल में रूहानी रंग घोल दिए। मनोरंजन का भी भरपूर इंतज़ाम किया गया—खास तौर पर महिलाओं के लिए गेम्स, तंबोला और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्वादिष्ट व्यंजनों की भी भरपूर व्यवस्था रही, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर स्वाद का आनंद लिया। कार्यक्रम की विशेष झलक रही “तीज क्वीन” प्रतियोगिता, जिसमें विजेता रहीं कल्पना उपाध्याय। उन्हें “तीज क्वीन” का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया, जिस पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था, और यह आयोजन नारी शक्ति, संस्कृति और परंपरा के अद्भुत संगम का प्रतीक बनकर सामने आया। वैश्य समाज द्वारा आयोजित यह तीज महोत्सव निश्चित रूप से हाथरस की सांस्कृतिक गतिविधियों में यादगार बन गयाम ।