हाथरस 27 जुलाई | इनर व्हील क्लब ऑफ़ हाथरस रॉयल्स का शनिवार को अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में 17 वां अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। वर्ष 2024-25 की टीम ने वर्ष 2025-26 की टीम को कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ दीपिका शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्षा राधा गावर को कॉलर पहनकर कार्यभार सौंपा। वहीं सीमा सबलोक को सचिव चुना गया। दीप्ति बूटिया ने सीमा और रीना ने लक्ष्मी, पायल ने पूजा, अंजू दीपक ने दीप्ति बुटिया को पिन लगाई। सीजीआर गुंजन दीक्षित का स्वागत व सम्मान किया गया।दीपा चड्ढा ने मास्टर ऑफ सेरेमनी की भूमिका बड़े ही खूबसूरत अंदाज से निभाई। पांच नए सदस्यों को इनर व्हील क्लब ऑफ़ हाथरस रॉयल्स से जोड़ा गया। 2025-26 की टीम को सभी ने बधाइयां दी। वहीं अध्यक्ष राधा गावर ने क्लब को और आगे बढ़ाने और सभी के साथ चलने का आश्वासन दिया । अंत में सभी सदस्याओं का स्वागत किया गया। इनर व्हील प्रार्थना और के साथ राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। इस मौके पर राधा, सीमा, पूजा ,लक्ष्मी, दीप्ति ,पायल ,दीपा, ज्योति, जूही ,अंजू, रेनू, मीना, रीना, नरेश ,कमलेश ,सपना ,भारती ,नंदिता, शालिनी ,दीप्ति ,सुमन, नूपुर ,अनीता, मोनिका आदि मौजूद रहीं।
वहीँ इनर व्हील क्लब ऑफ़ हाथरस रॉयल की सदस्याओं ने हरियाली तीज पर्व धूमधाम के साथ मनाया। सभी ने हरे-हरे कपड़े व श्रृंगार के साथ हरी हरी चूड़ियां पहनी। सभी ने खूब सारी मस्ती की। सावन की मल्हार गई और शानदार गेम खेले। तीज क्वीन जूही बंसल को चुना गया व रनर अप रीना, पूजा, नीतू ,रेनू ,लक्ष्मी, नमिता को चुना गया। सभी को तीज क्वीन का गिफ्ट इनर व्हील क्लब ऑफ़ हाथरस रॉयल्स की तरफ से दिया गया। इस मौके पर राधा, सीमा, पूजा ,लक्ष्मी, दीप्ति ,पायल ,दीपा, ज्योति, जूही ,अंजू, रेनू, मीना, रीना, नरेश ,कमलेश ,सपना ,भारती ,नंदिता, शालिनी ,दीप्ति ,सुमन, नूपुर ,अनीता, मोनिका आदि मौजूद रहीं।