हाथरस 27 जुलाई | शिक्षकों की शैक्षिक दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दून पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रधानाचार्य जेके अग्रवाल, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के कुशल नेतृत्व में बीती 25 जुलाई से 26 जुलाई तक सीबीएसई की दो दिवसीय “अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के अंतर्गत, विषय “विशेष क्षमता निर्माण कार्यक्रम” पर विद्यालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन जे०के० अग्रवाल, प्रधानाचार्य एवम सीबीएसई डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर दून पब्लिक स्कूल, हाथरस एवं निमिषा सिंह अलीगढ़ से रहीं। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदुपरांत कार्यशाला में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि रिसोर्स पर्सन का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यशाला में 18 स्कूलों के लगभग 45 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। विषय विशेषज्ञों ने पठन, लेखन, श्रवण एवं भाषण कौशल के प्रभावी विकास पर विचार साझा किए,साथ ही ब्लूम टैक्सोनॉमी, मूल्यांकन पद्धतियों, नवाचारपूर्ण शिक्षण तकनीक तथा सीबीएसई के नवीन दिशा- निर्देशों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला में शिक्षकों को समूह गतिविधियों, शिक्षण योजना निर्माण, केस स्टडीज और वास्तविक कक्षा अनुभवों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने शिक्षकों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बताया कि छात्रों में लिखित और बोली जाने वाली अंग्रेजी दोनों में दक्षता को बढ़ाना है, साथ ही छात्रों की समझ, व्याकरण और संचार जैसे आवश्यक भाषा कौशलों को विकसित करना है। उपस्थित शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उनके शिक्षण को और अधिक प्रभावी, रोचक एवं छात्र केंद्रित बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यशाला का समापन समस्त प्रतिभागी के ग्रुप फोटो के साथ हुआ। वोट ऑफ़ थैंक्स दून शिक्षिका नीतू अरोड़ा के द्वारा किया गया ।