हाथरस 26 जुलाई । शासन स्तर से महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी आदेश के तहत सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को अपने वाहन पर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर अंकित करना अनिवार्य किया गया था। लेकिन जिले में अब तक इस आदेश का कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। शासन के आदेश की अनदेखी और अव्यवस्थित संचालन के चलते शहर में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) स्तर से सख्त रुख अपनाया गया है। एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद ने जानकारी दी कि पहले चालकों से शिष्ट अपील की जाएगी कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें। इसके बाद भी यदि आदेश की अवहेलना होती है, तो संबंधित ऑटो/ई-रिक्शा स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
क्या है शासन का आदेश?
- सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को वाहन पर स्पष्ट रूप से मोबाइल नंबर और आधार नंबर अंकित करना होगा।
- यह व्यवस्था महिला यात्रियों की सुरक्षा, ट्रैकिंग और शिकायतों के समाधान को ध्यान में रखते हुए की गई है।
शहर में बढ़ रहा जाम, मनमानी कर रहे चालक
शहर की सड़कों पर बिना किसी नियमन के ऑटो-रिक्शा चालक जहाँ-तहाँ वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों, जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों के पास लोगों को गंतव्य तक पहुँचने में देरी होती है। एआरटीओ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।