हाथरस 26 जुलाई । स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज के तत्वावधान में श्रीनगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर एक निःशुल्क रक्त जांच शिविर तथा जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और जनसंख्या संतुलन पर जोर
इस अवसर पर आई.पी.पी. दीप्ति वार्ष्णेय ने जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार नियोजन केवल परिवारों की भलाई नहीं बल्कि समाज के समुचित विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन के उपाय, जनसंख्या संतुलन के सामाजिक-आर्थिक लाभ, और मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई बनाए रखने और संक्रमण से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
सैनिटरी पैड वितरण एवं स्वास्थ्य जांच
महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सैनिटरी पैड्स का निःशुल्क वितरण भी किया गया। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों का निःशुल्क रक्त परीक्षण कराकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की प्रेरणा दी गई।
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी
इस सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम में यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय, आई.पी.पी. दीप्ति वार्ष्णेय, अध्यक्ष माधुरी वार्ष्णेय और उपाध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय की सक्रिय उपस्थिति रही। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री अनिता चौधरी और मनोज कुमारी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सकारात्मक प्रतिक्रिया और भविष्य की पहल
स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और इस तरह की पहल को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गूंज का यह प्रयास महिला स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बनकर सामने आया है।