हाथरस 26 जुलाई । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज में कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 1947-48 से अब तक पाकिस्तान के साथ लड़ी गई चारों लड़ाइयों में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डी0आर0बी0 इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य/प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि कारगिल विजय दिवस एक स्मरणोत्सव ही नहीं है, अपितु उन वीरों के अदम्य सहास और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता है, जिन्होंने लद्दाख की बर्फीली ऊंचाइयों पर असंभव बाधाओं के विरुद्ध युद्ध लड़ा और अपना बलिदान कर पकिस्तान के विरूद्ध वर्ष 1999 में भारत की विजय दुंदुभी बजायी। उक्त युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया तथा पाकिस्तानी पक्ष के 4000 से अधिक सैनिकों को मार गिराया।
इस अवसर पर र्तिथका, सौम्या, वंशिका, राशी, त्रिसिका, अक्सा, आराध्या, समिष्ठा, रूद्रांश, गोपाल, शिवेश, तपेन्द्र, रिंकल, आयुशी, अर्थव, अयांशी, यश्वी, कनिष्का, मानवी, तनिष्का, यशिका, गम्या, किंजल, चिराग, दक्ष, कुबेर, वेदिका, वानी, अनाया, आयुष, कार्तिक, प्रेरणा आदि के देशभक्ति से ओतप्रोत भावगीतों ने सभी को मंत्रगुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, काजोल वार्ष्णेय, रिया जैन, प्राची शर्मा, प्रियंका जैन, मौ0 दानिश, मुस्कान शर्मा, सुनीता राय, ज्योति शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, जीतू अरोरा, निधि अरोरा, पुनीत वार्ष्णेय, पुनीत गुप्ता, सत्यवती आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रेखा जादौन द्वारा किया गया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने समस्त प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए प्रदान की।