हाथरस 26 जुलाई । दून पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, समर्पण और उचित मार्गदर्शन से किसी भी मंच पर सफलता संभव है। हाल ही में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय व जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम गौरवपूर्ण ढंग से रोशन किया है। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया।
MUN प्रतियोगिता में दमदार प्रस्तुति
12-13 जुलाई 2025 को नोएडा में आयोजित दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (MUN) सम्मेलन में छात्रा यशिका राणा एवं छात्र सामर्थ्य ने अपने वैश्विक दृष्टिकोण, गंभीर विश्लेषण व प्रभावशाली वक्तव्य के बल पर “Best Position Paper Award” प्राप्त किया। इन दोनों की प्रस्तुति ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को समझदारी और स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया, जिससे निर्णायक मंडल ने उन्हें विशेष सराहना प्रदान की।
रामायण ज्ञान प्रतियोगिता में आस्था की चमक
20 जुलाई 2025 को हाथरस में आयोजित “रामायण ज्ञान प्रतियोगिता – सीजन 2” में छात्रा आस्था गुप्ता ने धार्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक ज्ञान का अद्भुत परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किया।
इंस्पायर अवार्ड योजना में पीयूष की उड़ान
25 जुलाई 2025 को आयोजित “इंस्पायर अवार्ड मानक योजना” की जिला स्तरीय परियोजना प्रदर्शनी में छात्र पीयूष अग्रवाल ने चयनित होकर विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी दक्षता का परिचय दिया। उनका प्रोजेक्ट चयनित होकर जिला स्तर पर विद्यालय और जनपद दोनों के लिए गर्व का विषय बना।
प्रधानाचार्य की प्रतिक्रिया
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दून स्कूल के ये नक्षत्र हमारे लिए प्रेरणा हैं। इनकी सफलता केवल उनकी मेहनत नहीं, बल्कि शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम भी है। हमारा विद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों को ऐसे मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता का विकास हो सके।