सासनी 26 जुलाई । थाना सासनी पुलिस ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके अंतर्गत त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीमेक्स स्कूल के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि दिनांक 19 जुलाई को गांव दरकौला निवासी अंकुश सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह ने कथित रूप से अपनी पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। अगले दिन 20 जुलाई को मृतका के पिता नागेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला सुखदेव, जलेसर (एटा) द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वादी के अनुसार, विवाह वर्ष 2010 में हुआ था और कुछ समय से आरोपी व उसके परिजन विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।