हाथरस 26 जुलाई । जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित आर0ओ0/ए0आर0ओ0-2023 परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, रामबाग इंटर कॉलेज, श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर, सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज, पीबीएएस इंटर कॉलेज, सेकसरिया इंटर कॉलेज मैण्डू रोड एवं श्री मलिखान इंटर कॉलेज ठूलई पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की गहन जांच की और केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी कैमरे ऐसे ढंग से लगाए जाएं जिससे हर परीक्षार्थी की निगरानी सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा की सम्पूर्ण रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में सुरक्षित की जाए।
डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त हो। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहे। मेटल डिटेक्टर से जांच, मोबाइल/ब्लूटूथ डिवाइस पर प्रतिबंध, बायोमेट्रिक सत्यापन और डमी परीक्षार्थियों पर सतर्क निगरानी। डबल लॉक व्यवस्था के तहत प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखें। उत्तर पुस्तिकाओं को समय से सील कर कलेक्शन सेंटर भेजा जाए। पेयजल, शौचालय, प्राथमिक उपचार और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था दुरुस्त रहे। परीक्षा के बाद कोई भी परीक्षार्थी या कर्मचारी अनावश्यक रूप से केंद्र परिसर में न रुके।
एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।