हाथरस 26 जुलाई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र), हाथरस द्वारा शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्थल, हाथरस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार व लेखाकार सह कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत स्वयंसेवक सूरज कुमार ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है। यह दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध की समाप्ति और भारत की विजय की याद में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन विजय के अंतर्गत भारतीय सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा की और दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर किया। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को समाप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति, बलिदान और सैनिकों की बहादुरी से अवगत कराना रहा। इस अवसर पर वृक्षारोपण, निबंध प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस दौरान कई युवा मंडलों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।