हाथरस 26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेश कुमार ‘ओके’ ने की। यह आयोजन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किया गया, जिसमें महात्मा गांधी तिराहे पर स्थापित प्रतिमा के समक्ष सभी कांग्रेसजन एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए की गई। कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन वीर सपूतों के बलिदान को याद किया, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए शहराध्यक्ष योगेश कुमार ओके ने कहा कि देश पर अपनी जान न्यौछावर करने का गौरवशाली इतिहास या तो सेना के जवानों का है या फिर कांग्रेस के महान नेताओं का। वर्तमान सत्ता में बैठे लोग केवल देश की छवि को धूमिल करने और गद्दारी के उदाहरण पेश करते रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने किया। उन्होंने युवाओं से समाज और देश की सेवा में सक्रिय रहने की अपील की और कहा कि कांग्रेस की मजबूती ही राष्ट्रहित की गारंटी है। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित ने महात्मा गांधी की अहिंसा आधारित सोच और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि दे दी हमें आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’—गांधी जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक कुमार गुप्ता एवं मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बख्शी ने भी अपने विचार रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पीसीसी अशोक कुमार गुप्ता, मैनपुरी कॉर्डिनेटर अवधेश बख्शी ने भी अपने विचारों को व्यक्त कर शहीदों को नमन किया। शहीदों को नमन करने वालों में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष संजीव आँधीवाल,जेपी पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रदीप तेनगुरिया, महासचिव कपिल सिंह, महासचिव हबीब मलिक, सचिव योगेश बाबू, राजकुमार,देवेंद्र शर्मा, जुनैद खान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।