हाथरस 26 जुलाई । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के अंतर्गत बिजलीघर स्थित गुनगुन कॉलोनी में आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एएनएम कविता एवं आशा कार्यकर्ता निशा सत्र स्थल पर उपस्थित पाई गईं। एएनएम के पास अद्यतन ड्यूलिस्ट एवं सभी आवश्यक लॉजिस्टिक सामग्री मौजूद थीं। हालांकि, आशा द्वारा बुलावा पर्चियों का वितरण नहीं किया गया था, जो लाभार्थियों की समय पर उपस्थिति के लिए आवश्यक होता है। सत्र स्थल पर कई जरूरी व्यवस्थाओं की कमी देखी गई। निरीक्षण में पाया गया कि वहाँ फ्रंटोमीटर (लंबाई नापने की मशीन), बच्चों की वजन मशीन एवं गर्भवती महिलाओं की जांच हेतु आवश्यक उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों, जिन्हें आयरन फॉलिक एसिड (IFA) की खुराक दी जानी चाहिए, उनकी अद्यतन ड्यूलिस्ट भी उपलब्ध नहीं थी।
इन खामियों पर डॉ. आलम ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की सभी आवश्यक जांचों की समुचित व्यवस्था तुरंत की जाए, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की अपडेटेड ड्यूलिस्ट तैयार की जाए और उन्हें समय पर आयरन फॉलिक एसिड वितरित किया जाए। विटामिन-ए संपूरण कार्यक्रम के अंतर्गत एएनएम को निर्देशित किया गया कि 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी ड्यू बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन-ए की खुराक प्रदान की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि टीकाकृत लाभार्थियों का डेटा सत्र स्थल पर ही “यूविन पोर्टल” पर अपलोड किया जाए।