हाथरस 26 जुलाई । जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों हेतु चलाए जाने वाले टीडी (टेटनस-डिप्थीरिया) वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जनपद स्तरीय अंतरविभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा की गई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मधुर कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एन. सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.आई. आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा, यूनिसेफ प्रतिनिधि अमृतांशु राज, जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.एन. सिंह, यूएनडीपी के वीसीसीएम दिनेश सिंह, अरबन कोऑर्डिनेटर पुष्पेंद्र वीर सिंह सहित सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एआरओ एवं बीपीएम उपस्थित रहे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.आई. आलम ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 में आयोजित स्कूल आधारित टीडी वैक्सीनेशन अभियान के दौरान जिन विद्यालयों में टीकाकरण कम हुआ या छूट गया था, उन स्कूलों को कवर करने के लिए यह विशेष अभियान 1 से 31 अगस्त 2025 तक पुनः संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिप्थीरिया (गलघोटू) एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो गले और टॉन्सिल्स को प्रभावित करता है। यह बीमारी विशेष रूप से बच्चों में झिल्ली बनाकर सांस लेने में रुकावट उत्पन्न करती है, जिससे मृत्यु तक हो सकती है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के खांसी, छींक और निकट संपर्क से फैलती है। डिप्थीरिया के लक्षणों में गले में खराश, आवाज बैठना, निगलने में परेशानी और गले या नाक में झिल्ली बनना शामिल है। ऐसे में टीडी वैक्सीन से बचाव अति आवश्यक है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि टीकाकरण लाभार्थियों की डिजिटल एंट्री “यूविन पोर्टल” पर सत्र दिवस के अनुसार समय से की जाए। इसके लिए सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, और इसकी रोजाना समीक्षा राज्य व जनपद स्तर से की जाएगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मधुर कुमार ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 जुलाई की सायं तक अभियान का माइक्रोप्लान जनपद मुख्यालय, डीआईओएस ऑफिस, बीएसएस ऑफिस एवं डब्ल्यूएचओ ऑफिस को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें।