हाथरस 26 जुलाई । प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव रॉय ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। रजिस्टर में अंकित विवरण के अनुसार डा. दलवीर सिंह (चिकित्सा अधीक्षक), डा. पंकज कुमार (चिकित्साधिकारी) सहित अधिकांश स्टाफ उपस्थित मिले।
हालाँकि, स्वीपर/चौकीदार प्रवेश कुमार अनुपस्थित मिले और स्टाफ नर्स खुशबू अवकाश पर थीं। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष में जानकारी दी गई कि प्रतिदिन औसतन 250-300 मरीजों की ओपीडी होती है। आज के दिन 63 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य पहचान (आभा) आईडी बनाई जा चुकी थीं। पैथोलॉजी कक्ष में कैलाश चंद्र (एलटी) एवं देव ज्योति उपस्थित मिले। स्टाफ ने बताया कि प्रयोगशाला में एचबी, एचआईवी, मलेरिया सहित अन्य जांचें की जा रही हैं। आज कुल 22 जांचें की गईं और 6 मलेरिया स्लाइड्स तैयार की गईं। लेबर रूम कक्ष में कल्पना एवं शिखा (स्टाफ नर्स) ड्यूटी पर उपस्थित रहीं। जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में कुल 3 प्रसव कराए गए। हालांकि, डाइट रजिस्टर की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। अन्य दवाइयाँ एवं आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद थे और समग्र स्थिति संतोषजनक पाई गई।
डा. रॉय ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि डाइट रजिस्टर को तत्काल व्यवस्थित किया जाए। वहीं स्वीपर प्रवेश कुमार की अनुपस्थिति पर असंतोष जताते हुए 26 जुलाई 2025 के वेतन पर रोक लगाई गई है, जब तक कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न हो। चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह स्पष्टीकरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कांवड़ यात्रियों हेतु लगाए गए स्वास्थ्य शिविरों का भी जायज़ा लिया गया। कोतवाली चौराहा स्थित शिविर पर सीएचओ श्री जयप्रकाश और महमूदपुर बरसे शिविर पर सीएचओ श्रीमती रेनु ड्यूटी पर मौजूद मिलीं। दोनों शिविरों में दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं और अन्य व्यवस्थाएं भी संतोषजनक पाई गईं।