हाथरस 26 जुलाई । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ आज मधुगढ़ी स्थित यादव कम्पाउंड में किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शरद माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा शरद माहेश्वरी ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, और डॉ. लाल पैथलैब्स जैसी संस्थाओं द्वारा जनहित में लगाए जा रहे इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। आज जब जांच सुविधाएं महंगी होती जा रही हैं, ऐसे में सस्ते दरों पर जांच सुविधा आमजन के लिए बहुत बड़ी राहत है। मैं डॉ. लाल पैथलैब्स टीम को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आने वाले समय में ऐसे और आयोजन हाथरस में होते रहेंगे।
डॉ. लाल पैथलैब्स के ब्रांच मैनेजर रामशरन यादव ने बताया कि इस चार दिवसीय शिविर में 25 से 28 जुलाई तक शहर के विभिन्न इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक काफी सस्ते दरों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों को ब्लड शुगर, थायरॉइड, बीपी, हिमोग्लोबिन आदि की जांच के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सेवा पहुँचाना है। शिविर के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने जांच करवाई और इस पहल की सराहना की।