अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी परम पूज्यनीय माताजी श्रीमती गायत्री देवी जी पत्नी स्वर्गीय श्री राम विलास जी गोयल का स्वर्गवास/गौलोक गमन दिनांक 25 जुलाई 2025 को हो गया है। उनकी आत्म शांति हेतु उठावनी/श्रद्धांजलि सभा महिला-पुरुष दिनांक 27 जुलाई दिन रविवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक अग्रवाल सेवा सदन, आगरा रोड, हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्रीमती गायत्री देवी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल-
प्रदीप-रूबी गोयल, दिलीप-श्वेता गोयल (पुत्र- पुत्रवधू), रेनू-श्री सुशील जी मोदी (पुत्री- दामाद), शिवांग- साल्या गोयल (पौत्र पौत्र वधू), पवित्र, शुभ (पौत्र), प्रवि (पौत्री), सचित- निकिता मोदी, कोविंद-गौरी मोदी (धेवता-धेवता वधू), प्रज्ञा (धेवती)
प्रतिष्ठान-
गायत्री फ़ूड, सी-28, इंडस्ट्रियल एस्टेट, अलीगढ़ रोड, हाथरस, शुभ डिजिटल, (Jio-Realme), वर्चुअल सिस्टम (BSNL) हरियाणा मिल कम्पाउंड, आगरा रोड, हाथरस
Mob – 9412174000, 9412272001
मायका पक्ष-
R.N. श्याम ग्रुप (लखीमपुर खीरी) U P