हाथरस 25 जुलाई । जिले में नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए थाना सादाबाद व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक क्विंटल पांच किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक के पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार व थानाध्यक्ष मुरसान ममता सिंह की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग स्कॉर्पियो कार में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगला बाबू आरओ प्लांट के पास से तस्करों को दबोच लिया गया।
इनको किया गिरफ्तार
- दिनेश छौंकर पुत्र तेजवीर सिंह, निवासी ग्राम सुदामा गौरई, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़
- नाहर सिंह उर्फ निक्की पुत्र गुड्डू मीना, निवासी ग्राम हर्रवा, थाना अरावली विहार, जनपद अलवर (राजस्थान)
- सूरज चौधरी पुत्र पतिराम सिंह, निवासी ग्राम गुवरारी, थाना मुरसान, जनपद हाथरस
पुलिस के अनुसार, उक्त तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कई गुना दाम पर बेचते थे। गांजे को स्कॉर्पियो कार (UP80 HP 6585) में छिपाकर ले जाया जा रहा था। तलाशी में 105 पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन एक क्विंटल पांच किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मुरसान पर मुकदमा संख्या 164/2025 धारा 8/20(बी)(3), 25/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।