सिकंदराराऊ (हसायन) 25 जुलाई । उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर मानसिक मंदबुद्धि दिव्यांग सशक्तिकरण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित, योगेश कुमार गोला, ज्ञानेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा बिर्रा, एवं संतोष कुमार तोमर शामिल रहे। प्रतिनिधियों ने हाथरस जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को हो रही प्रमुख समस्याओं से अपर मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने श्री संजय सिंह का अंगवस्त्र व पटका पहनाकर स्वागत किया। बैठक में स्टेशन की साफ-सफाई, दिव्यांगजनों की सुविधाएं, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय, शेड व रैंप आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे प्रशासन के सकारात्मक रुख के लिए आभार जताया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही हाथरस जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।