हाथरस 25 जुलाई । बारिश का मौसम होने के कारण कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक स्कूल में मच्छरों को मारने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया, बताया जा रहा है कि छिड़काव के बाद 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जबकि स्कूल प्रशासन ने मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया था। कीटनाशक के प्रभाव से कई बच्चे बीमार हो गए। इनमें कक्षा 11 की छात्रा अमृता पुत्री टीकमसिंह निवासी बरौली को जिला अस्पताल लगाया गया। यहां पर मिले उपचार के बाद छात्रा को स्वास्थ्य लाभ हुआ, जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। कुछ अन्य बच्चों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया।
स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि कुछ दिनों से बच्चे स्कूल में मच्छर की शिकायत कर रहे थे। शासनादेश के अनुसार विद्यालय में मच्छरों को भगाने के लिए प्रत्येक वर्ष फॉगिंग की जाती है, इसके चलते कल शाम को विद्यालय में दवाई का छिड़काव किया गया। जैसा कि देखा गया है कि रूटीन में दस से बारह बच्चों की तबियत खराब होती है, जिनको प्रतिदिन अच्छे अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया जाता है। कल भी कुछ बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उसका बहाना बनाकर स्कूल के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है। सभी बातें मिथ्या हैं। स्कूल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पूर्व में भी इसी प्रकार के और भी प्रकरण सामने आये हैं, जो मिथ्या रहे हैं। सिर्फ स्कूल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।