हाथरस 25 जुलाई । द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शिवम कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर प्रमुख, हर्षित गुप्ता सह जिला विद्यार्थी, अरविंद दिवाकर युवा मोर्चा जिला मंत्री उपस्थित थे, जिन्होंने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनके बिना कोई भी राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता। द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा जी ने आरएसएस स्वयंसेवक संघ को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने काम को और भी बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।कार्यक्रम में कई छात्रों ने भी भाग लिया और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर एवं ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं मैनेजर कल्पना उपाध्याय ने इस कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के के शिक्षक मीना अरोड़ा, रूबी उपाध्याय, संगीता वार्ष्णेय, दीपशिखा गुप्ता, कुमुद वार्ष्णेय, धर्मेश शर्मा
आदि उपस्थित रहे ।