सासनी 25 जुलाई । सासनी सब्जी मंडी में लगातार हो रही बारिश के चलते भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। इस कारण से किसान, दुकानदार और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मंडी के मुख्य गेट पर अतिक्रमण होने से रास्ता संकरा हो गया है, जिससे वहां से निकलते समय वाहन चालकों को स्पष्ट सड़क नहीं दिखती और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस विषय को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने जिलाधिकारी हाथरस से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। जल्द जल निकासी कराई जाए और अतिक्रमण हटवाकर जनसामान्य को राहत दी जाए।
