Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 25 जुलाई । चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थानों में शुमार के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर लगातार अपनी चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा कर रहा है। ब्रज क्षेत्र के गुर्दे में पथरी तथा प्रोस्टेट पीड़ित मरीजों को महानगरों की तरफ न भागना पड़े इसके लिए के.डी. हॉस्पिटल में थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीनों की व्यवस्था की गई है। इन आधुनिकतम मशीनों के आ जाने से अब के.डी. हॉस्पिटल में मरीजों की बिना चीर-फाड़ सर्जरी सम्भव होगी।

विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अकील लतीफ ने बताया कि थुलियम लेजर एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की सर्जिकल प्रक्रियाओं में किया जाता है। यह पारम्परिक तकनीकों की तुलना में अधिक प्रभावी और सुरक्षित है तथा इसके कई फायदे भी हैं। उन्होंने बताया कि थुलियम लेजर मशीन से हर तरह की पथरी का इलाज सम्भव है। पथरी गुर्दे की हो, पेशाब नली की या फिर पेशाब की थैली की थुलियम लेजर मशीन से बहुत कम समय और बिना चीरा सर्जरी सम्भव होगी।

यूरोलॉजिस्ट डॉ. अकील लतीफ ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीन आ जाने से नसों की ब्लॉकेज से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की बात है। अब ऐसे मरीजों का इलाज के.डी. हॉस्पिटल में सहजता से हो सकेगा तथा उन्हें भारी-भरकम राशि भी नहीं चुकानी होगी। उन्होंने बताया कि लेजर सर्जरी पारम्परिक सर्जरी की तुलना में कम रक्तस्राव, कम दर्द और कम निशान छोड़ती है।

यूरोलॉजिस्ट डॉ. यूनिस मुश्ताक ने बताया कि लेजर कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशेषताएं होती हैं जो सर्जरी के दौरान विशिष्ट कार्य करती हैं। लेजर प्रकाश लगातार या रुक-रुककर दिया जा सकता है और फाइबर ऑप्टिक्स के साथ शरीर के उन हिस्सों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जहां पहुंचना अक्सर मुश्किल होता है। डॉ. मुश्ताक ने बताया कि फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी के माध्यम से आर.आई.आर.एस. सर्जरी बिना चीरा सम्भव है।

यूरोलॉजिस्ट डॉ. यूनिस मुश्ताक ने बताया कि थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीन मूत्रवाहिनी और गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दो अलग-अलग चिकित्सा प्रौद्योगिकियां हैं। थूलियम लेजर मशीन जहां एक लेजर बीम का उपयोग करके पथरी को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है वहीं फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी एक पतली, लचीली ट्यूब का उपयोग करके शरीर के अंदर पथरी तक पहुंचने और उसे हटाने के लिए उपयोग की जाती है। उन्होंने बताया कि थुलियम लेजर उन्नत तकनीक है, जिससे उपचार के दौरान दर्द कम होता है, जल्दी रिकवरी होती है, जटिलताओं का जोखिम बेहद कम हो जाता है तथा मरीज को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल का कहना है कि ब्रज क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ब्रज क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की सर्जरी के लिए मथुरा से बाहर न जाना पड़े इसके लिए के.डी. हॉस्पिटल को थुलियम लेजर और आर.आई.आर.एस. (रेट्रोग्रेड इंट्रारिनल सर्जरी) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में अनुभवी यूरोलॉजिस्ट, ट्रेंड स्टाफ तथा विश्वस्तरीय ऑपरेशन थिएटर और उपकरण होने से हर तरह की सर्जरी सम्भव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page