अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्यनीय माताजी श्रीमती गायत्री अग्रवाल जी का निधन हो गया है। इनकी अंतिम यात्रा/शव यात्रा निज निवास सी-28, इंडस्ट्रियल एस्टेट, अलीगढ़ रोड, हाथरस से आज दिन शुक्रवार दिनांक 25/07/2025 को शाम 5 बजे इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली/स्थित शमशान घाट को प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्रीमती गायत्री अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – प्रदीप गोयल – रूबी गोयल, दिलीप गोयल – श्वेता गोयल (पुत्र-पुत्रवधु), रेनू मोदी – सुशील मोदी (बेटी-दामाद), शिवांग गोयल – शाल्या अग्रवाल, पवित्र गोयल, प्रावि गोयल, शुभ गोयल (पौत्र पौत्री)
प्रतिष्ठान – गायत्री फ़ूड, सी-28, इंडस्ट्रियल एस्टेट, अलीगढ़ रोड, हाथरस, शुभ डिजिटल, हरियाणा मिल कम्पाउंड, आगरा रोड, हाथरस