हाथरस 24 जुलाई । उपभोक्ताओं को बेहतर एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 33/11 केवी ओड़पुरा (शहरी) सबस्टेशन से जुड़े वीसीएम पोषक पर जर्जर एलटी केबल के प्रतिस्थापन का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कल दिनांक 25 जुलाई 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति खाती खाना सहित कई शहरी क्षेत्रों में आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य भविष्य में सुचारु और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। संबंधित क्षेत्रों के लोग समय से पहले आवश्यक तैयारियाँ कर लें ताकि असुविधा न हो।