सासनी 24 जुलाई । जीवनदायिनी सेवा के रूप में पहचाना जाने वाला रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर आगामी शनिवार, 26 जुलाई 2025 को रामलीला मैदान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों से समय से पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की गई है। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि “रक्तदान सही मायनों में जीवनदान है। जब किसी अपने को रक्त की आवश्यकता होती है, तभी उसकी महत्ता का अनुभव होता है। शिविर के माध्यम से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित होता है, और यह मानव शरीर के लिए न तो हानिकारक है, बल्कि लाभकारी भी होता है।आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करें और समय से शिविर में पहुँचकर रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में सहयोग करें।