सिकंदराराऊ 24 जुलाई । कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावलपुर में आपसी रंजिश के चलते चार नामजद आरोपियों ने एक महिला, उसकी दो पुत्रवधुओं के साथ लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुल चार नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सुजावलपुर निवासी सरोजवती पत्नी मोहनलाल ने रिपोर्ट में बताया कि वह घर के बाहर बैठी थीं, तभी गांव के ही रिंकू, गुड्डू पुत्रगण लटूरी सिंह, शिवकुमारी पत्नी लटूरी सिंह और नीलम पुत्री लटूरी सिंह वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने सरोजवती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर जब उनकी पुत्रवधु मीरा देवी व पिंकी बचाव के लिए आईं, तो उन पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट, धमकी और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।