Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 24 जुलाई । विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय सासनी के अंतर्गत आने वाले चारों उपखण्ड क्षेत्रों सिकंदराराऊ, सासनी, हाथरस जंक्शन (सलेमपुर) और हसायन में वर्ष 2024-25 के दौरान घटी विद्युत दुर्घटनाओं एवं अग्निकांड की कुल 16 घटनाओं में मुआवजा वितरण की प्रक्रिया अब तक अधूरी है। इन घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु, कुछ गंभीर रूप से घायल, जबकि कई किसानों की फसलें जलकर खाक हो गईं। परंतु विद्युत सुरक्षा निदेशालय, अलीगढ़ रीजन से रिपोर्ट प्राप्त होने के बावजूद, संबंधित पीड़ित पक्षों द्वारा आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध न कराने के कारण मुआवजा वितरण रुका हुआ है।

घटित हुई विद्युत दुर्घटनाएं/अग्निकांड का विवरण

क्र0सं0 घटना की तिथि घटना का प्रकार पीड़ित पक्ष का विवरण
1 17.11.2024 घातक विद्युत दुर्घटना नीलम कुमारी पत्नी स्व. गवेन्द्र सिंह, ग्राम थेगपुर, तहसील सिकंदराराऊ
2 12.04.2024 घातक विद्युत दुर्घटना कमल सिंह पुत्र स्व. भूदेव, मौ. जोगियान, विजयगढ़, सासनी
3 17.11.2024 अघातक विद्युत दुर्घटना बबलू पुत्र अजय शर्मा, ग्राम थेगपुर, तहसील सिकंदराराऊ
4 15.07.2024 अघातक विद्युत दुर्घटना अजीत सिंह पुत्र लाल सिंह, ग्राम बीनपुर खुर्द, तहसील सहावर, कासगंज
5 15.07.2024 अघातक विद्युत दुर्घटना  सुशील कुमार पुत्र बाबू लाल, ग्राम भिसीमिर्जापुर, तहसील सिकंदराराऊ
6 19.07.2024 अघातक विद्युत दुर्घटना पिंकी पत्नी श्यामवीर सिंह, ग्राम रूहल, तहसील सासनी
7 23.03.2025 अघातक दुर्घटना लवकुश पुत्र जुगल किशोर, ग्राम भैंकुरी, हसायन
8 08.03.2025 अघातक विद्युत दुर्घटना  सुभाष पुत्र मलिखान सिंह, ग्राम फतेहपुर भजेड़ा, हसायन
9 19.04.2025 अग्निकांड रूकमणी देवी, ग्राम अब्दुलहईपुर, तहसील सिकंदराराऊ
10 19.04.2025 अग्निकांड प्रियगोपाल सिंह, ग्राम अब्दुलहईपुर, तहसील सिकंदराराऊ
11 19.04.2025 अग्निकांड उदय प्रताप सिंह, ग्राम धीमरपुरा, तहसील सिकंदराराऊ
12 09.11.2024 अग्निकांड  सोबरन सिंह, ग्राम नगला मोती, तहसील सिकंदराराऊ
13 09.11.2024 अग्निकांड राधाचरण, ग्राम नगला मोती, तहसील सिकंदराराऊ
14 28.03.2025 अग्निकांड जयप्रकाश, ग्राम आलमपुर, तहसील कोल, अलीगढ़
15 28.03.2025 अग्निकांड  विष्णु शर्मा, ग्राम आलमपुर, तहसील कोल, अलीगढ़
16 21.01.2025 घातक विद्युत दुर्घटना (गाय) बॉबी पुत्र श्री राजवीर सिंह, ग्राम मथुरापुर, हसायन

बिजली विभाग की अंतिम चेतावनी

अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय सासनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी पीड़ित पक्ष आगामी 5 कार्य दिवसों के भीतर कार्यालय से संपर्क करें और औपचारिकताएं पूर्ण करें। ऐसा न करने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि उन्हें मुआवजे की आवश्यकता नहीं है, और उनके मामलों को निक्षेपित (स्थगित) करने की कार्रवाई की जाएगी।

कई बार भेजे गए पत्र, फिर भी प्रक्रिया अधूरी

बिजली विभाग ने बताया कि पूर्व में कई बार पत्रों और सूचनाओं के माध्यम से पीड़ितों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अधिकांश मामलों में दस्तावेज अधूरे या संपर्क नहीं किया गया है।

सम्पर्क करें

कार्यालय अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-तृतीय, सासनी (हाथरस)
समय सीमा : प्रकाशन तिथि से 5 कार्य दिवस के भीतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page