हाथरस 24 जुलाई । सावन के पावन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, जिसे सावन शिवरात्रि के रूप में जाना जाता है, के शुभ अवसर पर श्री गोपेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपरा के संगम का दिव्य आयोजन हुआ। इस पावन दिन दैनिक दाता सन्देश के ब्यूरो चीफ एवं प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के कोषाध्यक्ष बृजेश चन्द्र मिश्र, प्रमुख उद्यमी एवं युवा समाजसेवी रवि वर्मा तथा शेखर वर्मा ने सपरिवार मंदिर में पहुंचकर देवाधिदेव महादेव श्री गोपेश्वर नाथ जी महाराज का दूध, दही, घी, शहद, बूरा आदि पंचामृत सामग्री से विधिवत रुद्राभिषेक किया और भोग अर्पित कर प्रसाद चढ़ाया।
विधि-विधान से हुआ रुद्राभिषेक और पूजा
मंदिर के प्रमुख महन्त आचार्य पं. प्रदीप भारद्वाज ने पूर्ण वैदिक विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इस अवसर पर प्रमुख युवा विद्वान व भागवताचार्य पं. रुद्र आदित्य गोस्वामी एवं युवा वेदपाठी पं. कृष्ण गोस्वामी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वेद मंत्रों की गूंज से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
शाम को हुआ बाबा का भव्य श्रृंगार और खीर प्रसादी का वितरण
शाम को बाबा श्री गोपेश्वर नाथ जी महाराज का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। श्रृंगार दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं को खीर की प्रसादी वितरित की गई, जिसे पाकर सभी भक्त भाव-विभोर हो उठे।
भक्तों की उमड़ी भीड़
सावन शिवरात्रि के अवसर पर श्री गोपेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया और प्रसादी ग्रहण की।