हाथरस 23 जुलाई । एक गारमेंट व्यापारी ने मारपीट व धमकाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। नगेंद्र पाठक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नवीन गर्ग, विजय अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, नीरज अग्रवाल और दो अन्य उनके पास पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने उन्हें धमकाया कि यदि उन्होंने गारमेंट एसोसिएशन की नेतागिरी नहीं छोड़ी, तो जान से हाथ धो बैठेंगे। आरोप है कि उक्त हमलावर सुरेंद्र वार्ष्णेय के आदमी हैं और लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने नगेंद्र पाठक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।