सिकंदराराऊ 23 जुलाई । थाना हसायन क्षेत्र के गांव खेड़िया कला निवासी एक युवक पर रास्ते में घात लगाकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया। हमलावर युवक से नगदी और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की ओर से न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
गांव खेड़िया कला निवासी वैभव चौहान पुत्र शैलेंद्र चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह जून माह की एक शाम लगभग साढ़े सात बजे अपने गांव लौट रहे थे। जब वे जलेसर मार्ग स्थित रेलवे अंडरपास के निकट पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हर्ष प्रताप सिंह, सचिन तिवारी, अंकित यादव (निवासी भूतेश्वर कॉलोनी, थाना सिकंदराराऊ), कपिल, अभिषेक (निवासी टीकरी खुर्द, थाना सिकंदराराऊ), बबलू ठाकुर (निवासी जिरौली हीरा सिंह, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़) और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उनके सिर पर फरसा, गड़सा और चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावरों ने उनके पास से ₹4,000 नगद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिन्हें आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने इस संबंध में न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।