सिकंदराराऊ 23 जुलाई । अलीगढ़ रोड स्थित गांव बिलार में मंगलवार की रात एक 13 वर्षीय किशोरी सानिया को सोते समय सांप ने काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों की सतर्कता और समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच सकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव बिलार निवासी भूरे खां की पुत्री सानिया मंगलवार रात अपने घर में सो रही थी, तभी अचानक एक सांप ने उसे पैर में डस लिया। सांप के काटते ही सानिया की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तत्परता से उपचार शुरू किया। घंटों चले इलाज के बाद किशोरी की हालत में सुधार आया और उसकी जान बचा ली गई। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद क्षेत्र में सांपों की बढ़ती सक्रियता को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से फॉगिंग व आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।