Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 23 जुलाई । देश की सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) नेटवर्क से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने यह कार्रवाई मंगलवार देर रात दिल्ली, नोएडा और गुजरात में एक साथ की। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक की पहचान मेरठ के मूल निवासी के रूप में की गई है, जो फिलहाल एनसीआर में रह रहा था। सुरक्षा एजेंसियां उसके मेरठ कनेक्शन की भी गंभीरता से जांच कर रही हैं।

गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम

  • मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान — मीर मदारी गली, फरासखाना, दिल्ली
  • मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस — गुलमोहर टेनमेंट, फतेहवाड़ी, अहमदाबाद
  • सेफुल्ला कुरेशी पुत्र महम्मद रफीक — खटकीवाड़ा, भोई वाडा के पास, मोडासा (गुजरात)
  • जीशान अली पुत्र आसिफ अली — मकान नं. 77, छजरसी कॉलोनी, सेक्टर 63, नोएडा (मूल निवासी मेरठ)

तकनीकी निगरानी के बाद हुई सटीक कार्रवाई

एजेंसियों को इन युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश विरोधी और उकसाऊ पोस्ट मिलने के बाद नजर रखी जा रही थी। तकनीकी व फील्ड निगरानी के माध्यम से इनके ठिकानों की पहचान कर एटीएस ने रणनीतिक रूप से इन चारों को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया।

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से संभावित जुड़ाव

प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि इनका संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां इनके संपर्कों, संभावित योजनाओं व नेटवर्क को लेकर गहन जांच कर रही हैं।

एटीएस डीआईजी का बयान

डीआईजी सुनील जोशी ने पुष्टि की कि “गुजरात एटीएस ने AQIS नेटवर्क से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। विस्तृत जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।”

मेरठ कनेक्शन की जांच

गिरफ्तार जीशान अली की मेरठ से जुड़े होने की सूचना है। हालाँकि, स्थानीय प्रशासन ने अब तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है। सुरक्षा एजेंसियां मेरठ में उसके संभावित संपर्कों की तलाश कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page