
हाथरस 23 जुलाई । विकास भवन सभागार में पंचायत एडवॉसमेंट इंडेक्स (PAI) के अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों व उनके विभागीय लाइन डिपार्टमेंट्स की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं पुलिस विभाग से क्षेत्राधिकारी (CO) की उपस्थिति में माँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों अशोक कुमार एवं विष्णु पचौरी द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक, सतत् विकास लक्ष्य (SDG), ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल, पंचायत पुरस्कार एवं स्कोर कार्ड ग्रेडिंग प्रणाली आदि विषयों पर जानकारी दी गई।
गतवर्ष उत्कृष्ट पंचायतों की भी हुई चर्चा
- मई (सादाबाद) — बाल हितैषी व सुशासन पंचायत (बेस्ट परफॉर्मर)
- पिछौती (हसायन) — महिला हितैषी पंचायत
- गोपालपुर (हसायन) — गरीबी मुक्त एवं सामाजिक सुरक्षा पंचायत
- सिचावली सानी (हसायन) — स्वस्थ पंचायत
- करकौली (सादाबाद) — पर्याप्त जल युक्त पंचायत
- सलेमपुर (सहपऊ) — स्वच्छ एवं हरित पंचायत
- रहपुरा (सादाबाद) — आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा पंचायत
कार्यशाला में PAI पोर्टल पर विभागीय डाटा फीडिंग, पंचायतों की ग्रेडिंग प्रक्रिया तथा 2030 एजेण्डा के 09 SDG थीम के स्थानीयकरण की जानकारी साझा की गई। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विभाग से संबंधित डेटा प्वाइंट्स एवं इंडीकेटर्स समय से ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने कहा कि जुलाई माह में चल रहे PAI अभियान के अंतर्गत सभी पंचायतें समय पर लॉगिन कर आवश्यक डाटा फीड करें। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पंचायतों से प्राप्त डाटा का सत्यापन कर जनपद स्तर पर फॉरवर्ड करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास खंड स्तरीय अधिकारी भी सम्मिलित हुए।