हाथरस 23 जुलाई । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 बाला पट्टी स्थित बांके बिहारी कॉलोनी के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्षेत्र में लगे एक बिजली के पोल में अचानक भयानक करेंट आ गया, जिससे एक गाय पोल से चिपक गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से जलभराव, खुले बिजली तारों और गंदगी की समस्या बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे लोगों में भारी रोष है।
हादसे के वक्त मौजूद क्षेत्रवासियों में अतुल शर्मा, बृजेश शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा, दुर्गेश सारस्वत, मीना देवी, रोशनी देवी, आशु, रामसेवक, गौरीशंकर, जमुना प्रसाद, गोपाल, रानू, महेश समेत कई अन्य नागरिक शामिल रहे। सभी ने मांग की कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। बिजली के खतरनाक पोलों और खुले तारों को सुरक्षित किया जाए। गंदगी व साफ-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा नियमित अभियान चलाया जाए। संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। स्थानीय निवासी अतुल शर्मा ने बताया कि यह क्षेत्र कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। करेंट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। आज एक बेजुबान की जान गई है, कल किसी इंसान की भी जा सकती है। जिम्मेदारी कौन लेगा?” क्षेत्रवासी जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।