हाथरस 22 जुलाई । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह ने अवगत कराया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत जनपद हाथरस में नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत इच्छुक पशुपालकों को 25 दुधारू स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई स्थापित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातीरी नस्ल (गंगातीरी अधिकतम 5) की गायों पर आधारित एक इकाई होगी। योजना की कुल लागत पर तीन चरणों में अधिकतम ₹31.25 लाख (या ₹30.50 लाख) तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसमें लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत एवं अनुदान 50 प्रतिशत शामिल रहेगा। कैटल शेड का निर्माण मानकीकृत डिज़ाइन के अनुसार किया जाएगा। इकाई स्थापित करने के लिए लाभार्थी के पास लगभग 0.5 एकड़ भूमि (इकाई हेतु) और 1.5 एकड़ भूमि (चारा उत्पादन हेतु) अनिवार्य है। भूमि स्वयं की, पैतृक, या न्यूनतम 7 वर्षों के अनुबंध/किरायेनामे पर हो सकती है, लेकिन जलभराव से मुक्त होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण बिंदु
- पूर्व में कामधेनु, मिनी/माइक्रो कामधेनु योजना, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, या मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लाभार्थी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदन प्रारंभ तिथि: 14 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025
- आवेदन पोर्टल: https://nandbabadugdhmission.up.gov.in
योजना की विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी या मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।