हाथरस 22 जुलाई । मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह ने अवगत कराया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लिए जनपद हाथरस को 28 इकाइयों (14 महिलाएं व 14 पुरुष) का लक्ष्य आवंटित किया गया है। योजना का उद्देश्य स्वदेशी नस्ल की उन्नत दुधारू गायों को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत गिर, साहीवाल, हरियाणा और थारपारकर नस्ल की 2 गायों की एक यूनिट स्थापित की जाएगी। ये गायें प्रदेश के बाहर से खरीदी जाएंगी और वे प्रथम या द्वितीय ब्यांत की होनी चाहिए। एक यूनिट की अनुमानित लागत ₹2 लाख मानी गई है।
योजना के लाभ और अनुदान
- यूनिट स्थापना पर कुल व्यय का 40% अनुदान अनुमन्य होगा।
- अधिकतम अनुदान राशि: ₹80,000/-
- इस राशि में पशु क्रय, परिवहन, 3 वर्ष का पशु बीमा, चारा काटने की मशीन, तथा शेड निर्माण आदि शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 14 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025
- आवेदन पोर्टल: https://nandbabadugdhmission.up.gov.in
इच्छुक लाभार्थी योजना की अधिक जानकारी के लिए उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, या मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विस्तृत विवरण पोर्टल पर भी उपलब्ध है।