सासनी 22 जुलाई । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन संचारी रोग नियंत्रक का कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम के प्रभारी महेंद्र प्रकाश सैनी ने संचारी रोगो पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रक पर निबंध लिखें।ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में दूषित भोजन, जल या संपर्क या कीटनाशकों, जानवरों आदि के कारण फैलते हैं संचारी रोग कहलाते हैं। ये विभिन्न कारकों (रोगजनकों) द्वारा फैलते हैं।संचारी रोगों के उदाहरणों में फ्लू, एचआईवी, तपेदिक और मलेरिया शामिल हैं। तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए हमें
निम्न उपाय करने चाहिए
बार-बार हाथ धोना, घर व अपने आसपास साफ सफाई रखें,जल भराव न होने दें ,ख़राब खाना खाने से बचना,घर में सतहों की सफाई (विशेष रूप से दरवाज़े के हैंडल और भोजन क्षेत्र),फोन जैसे व्यक्तिगत गैजेट को कीटाणुरहित करना,उचित स्वच्छता के साथ भोजन तैयार करना,जंगली जानवरों से दूर रहना,समय पर वैक्सीन लेना। संचारी रोग पर शपथ दिलाई कि ‘संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।’इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ,शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, तथा छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे।