हाथरस 22 जुलाई । मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे अचानक हुई बारिश ने हाथरसवासियों को गर्मी और उमस से राहत जरूर दी, लेकिन साथ ही शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। लगभग 20 मिनट तक हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया। मोहनगंज, जलेसर रोड, चामड़ गेट, सीयल खेड़ा, नाई का नगला, लाला का नगला, रमनपुर, कर्बला रोड और ओडपुरा जैसे इलाके पानी-पानी हो गए। सड़कों पर जलभराव से राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नालियों के ओवरफ्लो होने से बाजारों में गंदगी फैल गई और फिसलन के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। इसके अलावा, बिजली लाइनों में फॉल्ट आने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के गणेशगंज, भूरापीर, बागमूला चौराहा, सर्कुलर रोड, चामड़ गेट, सदर कोतवाली, यातायात पुलिस कार्यालय, सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों के परिसर भी बारिश के पानी से भर गए। अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को इनमें प्रवेश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश का यह सिलसिला शाम चार बजे तक रुक-रुक कर चलता रहा। गर्मी के तेवर ढीले जरूर पड़ गए, पर जलभराव और अव्यवस्था ने शहरवासियों की मुसीबतें बढ़ा दीं।